Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बर्थडे स्पेशल 19 अक्टूबर: सनी देओल ने फिल्म ‘बेताब’ से रखा था बॉलीवुड में कदम

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता सनी देओल का जन्म 19 अक्टूबर, 1956 को साहनेवाल पंजाब में हुआ था। वह अभिनेता धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बड़े बेटे हैं। सनी देओल ने साल 1983 में आई फिल्म ‘बेताब’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में उनके अपोजिट अभिनेत्री अमृता सिंह थी। फिल्म में उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया और उनको फिल्मफेयर पुरस्कार के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में नामांकन भी मिला। अपनी पहली ही फिल्म से सनी दर्शकों के दिलों पर भी राज करने लगे। इसके बाद सनी देओल कई फिल्मों में नजर आए। सनी की कुछ खास फिल्मों में त्रिदेव, चालबाज, घातक, घायल, जीत, डर, बॉर्डर, बिग ब्रदर, अपने, यमला पगला दीवाना, पोस्टर बॉयज आदि शामिल हैं। वहीं उन्होंने फिल्म घायल वन्स अगेन और फिल्म पल पल दिल के पास का निर्देशन भी किया। फिल्मों के अलावा सनी राजनीति में भी काफी सक्रिय हैं और साल 2019 में भाजपा की तरफ से गुरदासपुर सीट पर सांसद बने।

सनी देओल सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं। उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में है। सनी देओल ने हाल ही में अपनी फिल्म ग़दर 2 की घोषणा की है। इस फिल्म में वह एक बार फिर से अभिनेत्री अमीषा पटेल के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा वह फिल्म चुप में भी नजर आएंगे। सनी देओल की निजी जिंदगी की बात करे तो उनकी शादी पूजा देओल से हुई है और इस कपल के दो बेटे करण और राजवीर देओल हैं।

Exit mobile version