New Delhi: कलर्स टीवी के शो बिग बॉस के सीजन 11 के विनर का ताज शिल्पा शिंदे के सिर पर सजा है. फिनाले में उन्होंने हिना खान, विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा को पीछे छोड़ दिया. हिना खान फर्स्ट रनर अप रहीं, वहीं विकास गुप्ता सेकंड रनर अप रहे.
शिल्पा को 44 लाख रुपये इनाम के तौर पर मिले हैं. सीजन की शुरुआत से ही शिल्पा मजबूत कंटेस्टेंट रही हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त रही हैं. फिनाले में जनता को लाइव वोटिंग का भी मौका दिया गया था. 10 मिनट के लिए वोटिंग लाइन्स खोली गई थीं.
A valid URL was not provided.