‘हाउसफुल-5’ के सेट पर शूटिंग के दौरान घायल हुए अक्षय कुमार, आंख पर लगी चोट 

‘हाउसफुल-5’ के सेट पर शूटिंग के दौरान घायल हुए अक्षय कुमार, आंख पर लगी चोट 

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार स्पेन में चल रही ‘हाउसफुल-5’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं, इसलिए फिल्म की शूटिंग रोक दी गई। शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीन करते वक्त अक्षय कुमार की आंख पर चोट लग गई। इस घटना के तुरंत बाद सेट पर एक नेत्र रोग विशेषज्ञ को बुलाया गया। एक्टर को कुछ समय आराम करने की सलाह दी गई है। यह भी पता चला है कि अन्य सह-कलाकारों ने अपनी शूटिंग शुरू कर दी है, क्योंकि फिल्म की शूटिंग आखिरी चरण में है।

इस फिल्म के पहले चार सीक्वल सुपरहिट हुए थे, लेकिन दर्शकों में उत्सुकता है कि आने वाला पार्ट कैसा होगा। बहुचर्चित और मल्टीस्टारर ‘हाउसफुल-5’ 6 जून 2025 को रिलीज़ होगी। अक्षय कुमार और नाना पाटेकर वेलकम के बाद कई सालों बाद एक साथ आएंगे। साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित ‘हाउसफुल-5’ में दिग्गज कलाकारों की फौज होगी। इसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, श्रेयस तलपड़े, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, जैकी श्रॉफ, नरगिस फाखरी, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, डिनो मोरिया जैसी दमदार स्टारकास्ट नजर आएगी।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें