‘डॉन-3’ में एक्टर विक्रांत मैसी निभाएंगे विलेन का किरदार

‘डॉन-3’ में एक्टर विक्रांत मैसी निभाएंगे विलेन का किरदार

रणवीर सिंग और कियारा अडवाणी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘डॉन-3’ की मनोरंजन जगत में खूब चर्चा हो रही है। 2006 में रिलीज हुई शाहरुख की फिल्म ‘डॉन’ को भी काफी पसंद किया गया था। इसके बाद इस फिल्म का सीक्वल भी दर्शकों का पसंदीदा बन गया। इसके बाद कई सालों तक दर्शक ‘डॉन’ के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हाल ही में फरहान अख्तर ने ‘डॉन 3’ की घोषणा की है और इसके बाद हर कोई काफी उत्साहित है। अब इस फिल्म से जुड़ी एक नई अपडेट सामने आ रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘डॉन-3’ में विलेन के रोल के लिए एक्टर विक्रांत मैसी को अप्रोच किया गया है। खलनायक की भूमिका के लिए अभिनेता को चुना गया है। तो ‘डॉन-3’ में रणवीर सिंग और विक्रांत मैसी कोंटे की टक्कर देखने को मिलेगी। लेकिन अभी तक फिल्म के मेकर्स या विक्रांत मैसी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

विक्रांत मैसी के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में एक्टर विक्रांत मैसी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर सुर्खियों में थे। ये फिल्म 15 नवंबर को रिलीज किया गया था। इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। साथ ही इस फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा नजर आई थीं। इसके अलावा एक्टर ने ‘सेक्टर 36′, ’12वीं फेल’ और ‘गैस लाइट’, ‘फॉरेंसिक’ और ‘हसीना दिलरुबा’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें