65वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्कार की हुई घोषणा, श्रीदेवी सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री, विनोद खन्ना को दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार

65वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्कार की हुई घोषणा, श्रीदेवी सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री, विनोद खन्ना को दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार

New Delhi: 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की शुक्रवार को घोषणा हुई. सिनेमा के क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा सम्मान प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना को चुना गया. वही दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को भी उनकी अंतिम फिल्म ‘मॉम’ में दिल को छू लेने वाले अभिनय के लिए मरणोपरांत सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार तीन मई 2018 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा प्रदान किए जाएंगे.

फिल्म ‘न्यूटन’ ने सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार जीता और फिल्म के अभिनेता पंकज त्रिपाठी को ‘स्पेशल मेंशन’ मिला. फिल्म ‘इरादा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार अभिनेत्री दिव्या दत्ता को मिला. इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ पर्यावरण संरक्षण/परिरक्षण का पुरस्कार मिला. फिल्म ‘ट्वायलेट : एक प्रेम कथा’ के गीत ‘गोरी तू लट्ठ मार’ के लिए गणेश आचार्य ने सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी का पुरस्कार जीता. ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर रहमान ने दो पुरस्कार जीते. उन्हें तमिल फिल्म ‘काटरू वेलियीदाई’ के लिए संगीत निर्देशन और ‘मॉम’ के लिए एक्टिंग बैकग्राउंड म्यूजिक का पुरस्कार मिला.

सर्वश्रेष्ठ फिल्‍म: विलेज रॉकस्‍टार (असमिया फिल्‍म)
सर्वश्रेष्ठ एक्‍ट्रेस : श्रीदेवी (मॉम)
सर्वश्रेष्ठ एक्‍टर: रिद्धि सेन (नागा कीर्तन बंगाली फिल्‍म)
सर्वश्रेष्ठ सपोर्टिंग एक्‍ट्रेस: दिव्‍या दत्ता (इरादा)
सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्‍म: न्‍यूटन
सर्वश्रेष्ठ एक्‍शन डायरेक्शन: बाहुबली 2
सर्वश्रेष्ठ कॉरियोग्राफी: ‘गोरी तू लठ्ठ मार’ (टॉयलेट एक प्रेम कथा)
स्‍पेशल इफेक्‍ट्स: बाहुबली 2
स्‍पेशल जूरी अवॉर्ड: नगर कीर्तन (बंगाली फिल्‍म)
सर्वश्रेष्ठ बेकग्राउंड स्‍कोर: मॉम
सर्वश्रेष्ठ एडिटिंग : विलेज रॉकस्‍टार (असमिया फिल्‍म)

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें