Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

दादा साहेब फाल्के, भारतीय सिनेमा के पितामह

New Delhi: भारतीय सिनेमा के पितामह कहे जाने वाले दादा साहेब फाल्के की आज 148वीं जयंती है. इस अवसर पर गूगल से भी डूडल बना कर उन्हें श्रद्धांजलि  दी है.

दादा साहेब का पूरा नाम धुंडीराज गोविंद फाळके था. उनका जन्म महाराष्ट्र के नासिक से 30 किलोमीटर दूर स्थित त्रयम्बकेश्वर में 30 अप्रैल 1870 को हुआ था.

उन्होंने 1912 में पहली फिल्म बनायीं. नाम था ‘राजा हरिश्चंद्र’, उस दौर में उनके सामने कोई और मानक नहीं थे, अतः सब कामचलाऊ व्यवस्था उन्हें स्वयं करनी पड़ी. अभिनय करना सिखाना पड़ा, दृश्य लिखने पड़े, फोटोग्राफी करनी पड़ी और फिल्म प्रोजेक्शन के काम भी करने पड़े. महिला कलाकार उपलब्ध न होने के कारण उनकी सभी नायिकाएं पुरुष कलाकार थे. यह फिल्म जबरदस्त हिट रही.

हिंदी सिनेमा में उनके योगदान को लेकर उनके नाम पर सरकार ने 1969 में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार की घोषणा की. हिंदी सिनेमा में बेहतरीन योगदान के लिए यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष दिया जाता है.

Exit mobile version