VIDEO: महाराजगंज सीट पर 12 मई को होगा मतदान, तैयारी पूरी

VIDEO: महाराजगंज सीट पर 12 मई को होगा मतदान, तैयारी पूरी

Chhapra: महाराजगंज संसदीय सीट पर 12 मई को मतदान होगा. मतदान को लेकर सभी जरुरी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी व जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने प्रेस वार्ता में कही. उनके साथ पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने को लेकर 385 माइक्रो प्रेक्षक, 442 गस्तीदल दंडाधिकारी, 23 सब सुपर जोनल दंडाधिकारी, 9 सुपर जोनल दंडाधिकारी, 8875 मतदानकर्मियों की तैनाती की गयी है. 

18 लाख 914 मतदाता
महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में 18 लाख 914 मतदाता मतदान करेंगे. जिनमे पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 50 हज़ार 889, महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 49 हज़ार 976 है.

1848 मतदान केंद्र
महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में चुनाव को लेकर 1848 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान केंद्रों में से 4 मतदान केंद्र सखी मतदान केंद्र के रूप में बनाए गए हैं. वहीं पीडब्ल्यूडी वोटरों के लिए 4 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 980 बूथों को क्रिटिकल की श्रेणी में रखा गया है. 35 मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग करायी जाएगी.

महाराजगंज: मतदान के दिन कार्यरत नियंत्रण कक्ष का नंबर

111- गोरियाकोठी—–06152-245023
112- महाराजगंज—–06152- 230021
113- एकमा——06152- 241491
115- मांझी—– 06152-242444
116- बनियापुर—–06152-245096
117-तरैया——06152-233069

सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त
महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र चुनाव के लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. मतदान को शांतिपूर्ण तथा भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए कई लेयर की सुरक्षा की व्यवस्था की गयी हैं. सारण पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने बताया कि जिले के सभी सीमाओं पर नाकाबंदी की जाएगी. बूथों पर स्टैटिक फोर्स तथा पेट्रोलिंग पार्टी नजर रखेगी. मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस के 4 हज़ार जवानों को तैनात किया गया है. जिनमे डीएपी के 1600 जवान, 2000 होम गार्ड, 1500 पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे. चुनाव के लिए सेन्ट्रल पुलिस फ़ोर्स की 24 कंपनी जिले में मौजूद है. उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा को लेकर मोटर साइकिल दस्ता भी पेट्रोलिंग करेगी. जिसके लिए 6 टीमें बनाई गयी हैं. प्रत्येक बाईक पर 2 जवान रहेंगे जो किसी भी तरह की सूचना मिलने पर वहाँ तुरंत पहुँच जाएंगे. इसके साथ ही बूथों पर सुपर ज़ोनल पेट्रोलिंग पार्टी, ज़ोनल पेट्रोलिंग व ब्लॉक स्तर के अधिकारी भी नजर रखेंगे.

महाराजगंज संसदीय चुनाव में कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें से 10 प्रत्याशी पुरुष और एक महिला प्रत्याशी है. 

इन प्रत्याशियों की किश्मत का होगा फैसला
महराजगंज सीट से बसपा के प्रत्याशी अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव, भाजपा के प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, राजद के रणधीर कुमार सिंह, भारतीय जन क्रांति दल (डेमोक्रेटिक) से अरविंद कुमार शर्मा, मानववादी जनता पार्टी से अली अजहर अंसारी, भारतीय न्यू संस्कार क्रांति पार्टी से गोपाल प्रसाद, जागो हिंदुस्तान पार्टी से सुभाष सिंह और निर्दलीय मेनका रमन, राजेंद्र कुमार, श्री भगवान सिंह और एमके सिंह राठौर चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे.

उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. महाराजगंज संसदीय सीट पर छठे चरण में 12 मई को मतदान होगा. नतीजे 23 मई को आएंगे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें