Vivekananda Institute Of Pharmacy में वर्ल्ड हाईपरटेंशन-डे कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Vivekananda Institute Of Pharmacy में वर्ल्ड हाईपरटेंशन-डे कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Chhapra: सारण जिले के सुप्रसिद्ध फार्मेसी इंस्टिट्यूट विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी (Vivekananda Institute Of Pharmacy) में शनिवार को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

विश्व उच्च रक्तचाप दिवस की इस वर्ष की थीम दुनिया भर में कम जागरूकता दर से निपटने और सटीक रक्तचाप माप विधियां प्रदान करने पर केंद्रित है। अपने रक्तचाप को सटीक रूप से मापें, इसे नियंत्रित करें, लंबे समय तक जिएं।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वीआईपी ग्रुप के अध्यक्ष सह रिविलगंज पूर्व प्रखंड प्रमुख विपिन सिंह के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। ततपश्चात संस्थान के मेधावी विद्यार्थियों द्वारा तरह-तरह के संदेशप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। इन बच्चों ने कैंप लगाकर सैकड़ों लोगों को परामर्श देते हुए तथा अपनी कलाकारी से उच्च रक्त चाप से होने वाली समस्याओं और जानलेवा बीमारियों के बारे में बताकर लोगो को जागृत किया। इसके साथ ही अनेकों लोगों की निःशुल्क ब्लड प्रेशर, शुगर, ऑक्सीजन लेबल, पल्स आदि की जांच भी की गई।

मुख्य अतिथि विपिन सिंह ने इन बच्चों के अथक परिश्रम और कलाकृतियों की सराहना करते हुए कहा कि आज के दिन का हम सभी के लिए विशेष महत्व है। दुनिया में बहुत से लोग ऐसे हैं जो जानकारी के अभाव में स्वास्थ्य के प्रति सजग नहीं रहते है और अंततः गंभीर जानलेवा बीमारी के शिकार हो जाते हैं। ऐसे लोगो को ये दिन याद कराने, उन्हें उच्च रक्त चाप से बचाने व उसके लक्षण के बारे में अवगत कराने का है।

संस्थान के संचालक तथा शिक्षकों ने भी अपने वाचन के दौरान उच्च रक्त चाप के कारण, लक्षण तथा उससे बचाव की दिशा पर प्रकाश डालते हुए लोगो को बताया।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें