Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

दिवाल लेखन कर चलेगा नशाविमुक्ति अभियान

छपरा: आगामी 1 अप्रैल से प्रदेश में शराब बंदी को लेकर राज्य सरकार ने कमर कास ली है. शराब बंदी अभियान का जिम्मा सरकार द्वारा जन शिक्षा निदेशालय, पटना को दिया गया है. निदेशालय के निर्देशानुसार सोमवार को शिक्षा विभाग के साक्षरता शाखा द्वारा जिला स्कूल परिसर में  केआरपी एवं कार्यक्रम समन्यवक की बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए डीपीओ साक्षरता दीलीप कुमार ने कहा कि आगामी 10 से 15 फरवरी तक दिवाल लेखन कर नशा विमुक्ति अभियान के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.

जिले के सभी पंचायतों में टोला सेवक, तालिमी  मरकज एवं प्रेरक द्वारा सभी सरकारी कार्यालयों, भवनों पर जागरूकता के लिए शराब विमुक्ति स्लोगन लिखा जायेगा. जिससे लोग शराब विमुक्ति के प्रति जागरूक हो सकें. बैठक में यसवंत कुमार, संजय कुमार, अश्विनी कुमार आदि मौजूद थे.

Exit mobile version