Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में प्रतिभा खोज परीक्षा का होगा आयोजन

 

Chhapra: सारण जिले के छपरा में स्थित सुप्रसिद्व शिक्षण-संस्थान “विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल (10+2), मुकरेड़ा” में सारण जिले के सभी विद्यालय के बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं उनकी योग्यता को ध्यान में रखते हुए दिनांक 12 फरवरी 2023 (रविवार) को विद्यालय प्रांगण में ही जी० के०/जी० एस० प्रतियोगिता का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के अतिरिक्त अन्य विद्यालयों के भी यू० के० जी० से 11वीं कक्षा तक के बच्चे भाग ले सकते हैं। प्रतिभागी बनने हेतु आप विद्यालय से प्रतियोगिता फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। फॉर्म लेने की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2023 है। यह प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 12 फरवरी 2023 को आयोजित होगी तथा इसका परीक्षा परिणाम विद्यालय के वार्षिकोत्सव दिवस को प्रसारित किया जाएगा।

प्रतियोगिता सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए विद्यालय में सम्पर्क करें। प्रतियोगिता अंर्तगत चारो ग्रुप से अलग-अलग प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण प्रतिभागी को “रेंजर साईकल”, द्वितीय श्रेणी वाले को “स्पेशल डिजिटल बोर्ड” तथा तृतीय श्रेणी वाले को “स्पोर्ट्स किट” पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यही नही इसके अतिरिक्त 20 अन्य प्रतिभागियो को सांत्वना पुरस्कार (घड़ी, कैलक्यूलेटर आदि) तथा प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही सभी उत्तीर्ण 23 प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा एक मुफ्त नामांकन का ऑफर भी प्रदान किया जाएगा। विद्यालय के निदेशक सह रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज का विद्यालय में इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि किसी भी क्षेत्र के बच्चे जिनमे प्रतिभाएँ छिपी हुई हैं, वे उजागर नही कर पाते या परिस्थितिवश वे विवश है,वे सभी प्रतिभावान बच्चे इस प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी क्षमता एवं योग्यता का आकलन एवं मूल्यांकन इस प्रतियोगिता परीक्षा में बैठकर स्वयं कर सकें तथा साथ ही उन्हें इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से नया अनुभव भी प्राप्त हो ताकि वे अपने उज्ज्वल भविष्य हेतु अपने जीवन को एक नया आयाम दे सकें। इस प्रतियोगिता के भव्य आयोजन को लेकर विद्यालय परिवार के सभी सदस्यगण समेत सभी अन्य लोगों में एक विशेष प्रकार का उत्साह एवं रुझान देखने को मिल रहा है।।

Exit mobile version