VIP स्कूल की छात्रा ने सी बी एस ई 12वीं में 95.2% अंक के साथ सफलता हासिल कर लहराया परचम

VIP स्कूल की छात्रा ने सी बी एस ई 12वीं में 95.2% अंक के साथ सफलता हासिल कर लहराया परचम

VIP स्कूल की छात्रा ने सी बी एस ई 12वीं में 95.2% अंक के साथ सफलता हासिल कर लहराया परचम

Chhapra: सारण जिले का शैक्षिक संस्थान विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, मुकरेडा की छात्रा तनवी मिश्रा एवं छात्र साकेत कुमार ने सी बी एस ई 12 वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। सफल छात्रा तनवी मिश्रा ने 95.2%अंक एवं छात्र साकेत कुमार ने 94.2% अंक से अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के अनुशासित शैक्षणिक परिवेश और शिक्षकों के छात्रों के प्रति समर्पण को दिया।

छात्र के अनुसार, सारगर्भित शिक्षण, शिक्षकों का दिशानिर्देश, उच्चस्तरीय पाठ्यसामग्री, क्विज टेस्ट संचालन और विश्लेषणात्मक मूल्यांकन, संस्थान का उद्देश्य के प्रति समर्पण बहुत उच्च कोटि का है।

संस्थान के निदेशक डॉ० राहुल राज ने कहा कि एक बार फिर हमारे छात्र/छात्रा की सफलता ने विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने यह भी बताया कि तनवी और साकेत ने विषम परिस्थितियों से जूझते हुए अपनी सफलता की गाथा लिख कर एक मिसाल कायम की है। निदेशक डॉ० राहुल राज ने दोनों विद्यार्थियों की सफलता पर बधाई देते हुए भावी जीवन के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

टाइम मैनेजमेंट पर फोकस रही तनवी मिश्रा व साकेत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों व टीचर्स को दिया, जिनके परस्पर सहयोग व उचित मार्गदर्शन से सफलता हासिल की है।

संस्थान के निदेशक ने सफल अभ्यर्थी को बधाई देते हुए कहा कि यहां के फैकल्टी मेंबर काफी योग्य एवं अनुभवी हैं जिनका छात्रों के साथ बहुत अच्छा संबंध होने के कारण छात्र बिना झिझक के शिक्षक से अपने छोटे-बड़े समस्या पूछ कर उसका समाधान करते हैं। यहां छात्रों को स्टडी मेटेरियल भी दिया जाता है। साथ ही छात्रों को इंटरनल टेस्ट के साथ-साथ ऑल इंडिया टेस्ट सीरीज भी प्रदान किया जाता है। तनवी और साकेत की इस सफलता पर पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल कायम है।।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें