विद्या मंदिर के छात्र विवेक ने 96 प्रतिशत पाया अंक, विद्यालय परिवार ने दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं
Chhapra: सीबीएसई के परिणाम घोषित होते ही सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, दर्शन नगर छपरा के भैया – बहन खुशी से झूम उठे। सीबीएसई के दसवीं कक्षा के परीक्षा में शत – प्रतिशत उत्तीर्ण होकर अपने विद्यालय को गौरांवित किया है। विद्यालय के 9 भैया बहन वैसे हैं जो 90% से अधिक अंक लाए है।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले भैया विवेक कुमार जो 96% द्वितीय स्थान पर सत्यम कुमार जो 92 % तृतीय स्थान पर प्रत्युष कुमार जो 93.6 % , कृष्णा कुमार जो 93.6 % चतुर्थ स्थान पर समीर कुमार सिंह जो 92.8 % एवं पंचम स्थान पर ज्योति कुमारी जो 91.4,% अंक प्राप्त कर आपका विद्यालय गुरुजनों के साथ-साथ अपने परिवार एवं मुहल्ला का नाम को रौशन एवं गौरांवित किया है।
विषयवार हिंदी में 97% अंग्रेजी में 96% गणित में 92% विज्ञान में 95%,सामाजिक विज्ञान में 98% आईटी 100%में उच्चतम अंक रहा है।
इस अवसर पर विद्यालय के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य फणीश्वरनाथ विद्यालय के परीक्षा प्रमुख मणि भूषण सिंहा एवं अनिल कुमार आजाद सफल सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आप अपने उद्देश्य की प्राप्ति हेतु सभी बाधाओं को तोड़ते हुए राष्ट्र को विश्व गुरु बनाने में अपना योगदान दे।
इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य बंधु – भगिनी राजेश पाठक, राजेश कुमार, दर्शना सिंह, मनीष कुमार,विशाल सिंह ,सतीश कुमार रोशन कुमार उपस्थित थे।