Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छात्राओं ने पेड़ को बांधी राखी, पर्यावरण की रक्षा का लिया संकल्प

छपरा: भाई-बहन के अटूट रिश्ते का त्योहार रक्षा-बंधन के अवसर पर शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की छात्राओं ने स्कूल में लगे पेड़ को राखी बांध कर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया है.  

देखे वीडियो

विद्या मंदिर की छात्राओं ने इस अवसर पर छपरा टुडे से बात करते हुए बताया कि जिस प्रकार हम रक्षा-बंधन के दिन भाइयों की रक्षा के लिए उनकी कलाइयों पर धागा बांधते है उसी प्रकार पर्यावरण की रक्षा करना भी हमारा कर्तव्य है. स्कूल की छात्रा अदिति शर्मा ने बताया कि पेड़ हमारी रक्षा करते हैं. पेड़ हमे प्राण वायु देते हैं. इनसे हमारा अटूट रिश्ता है. 

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्राचार्य रामदयाल शर्मा ने बताया कि पिछले सात वर्षों से विद्यालय में यह परंपरा चली आ रही है. विद्या मंदिर, छपरा से ही प्रेरणा लेकर विद्या निकेतन ने देश के सभी स्कूलों में इस कार्यक्रम को आयोजित करने का निर्णय लिया है.

Exit mobile version