Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कुलपति ने पुस्तक “भारतीय चिंतन में यज्ञ का स्वरूप एवं महत्व” का किया विमोचन

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) फारुख अली द्वारा विद्या भवन महिला महाविद्यालय सिवान की प्राध्यापिका डॉक्टर पूजा कुमारी द्वारा लिखित पुस्तक “भारतीय चिंतन में यज्ञ का स्वरूप एवं महत्व” का विमोचन किया गया. इस अवसर पर प्रोफेसर हरीश चंद्र, डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर यूएस ओझा, वित्त परामर्शी अशोक कुमार पाठक, जेडे इस्लामिया कॉलेज सिवान के अर्थशास्त्र के प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार मिश्रा, संयुक्त परीक्षा नियंत्रक डॉ विनय कुमार सिंह, सहायक अभियंता प्रमोद कुमार सिंह तथा अन्य कर्मचारी इत्यादि लोग उपस्थित थे.

इस अवसर पर कुलपति महोदय ने कहा कि “भारतीय चिंतन में यज्ञ का स्वरूप एवं महत्व पुस्तक” लिखकर दर्शनशास्त्र विभाग के लिए एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक ऊर्जावान और सतत प्रयत्नशील है. दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रोफेसर हरीश चंद्र ने कहा इस पुस्तक को कोर्स ऑफ स्टडी में जोड़ा जाएगा यह पुस्तक भारतीय नीति शास्त्र के अंतर्गत आएगी.

Exit mobile version