Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

वेबिनार के माध्यम से नये असिस्टेंट प्रोफेसर को कुलपति ने किया सम्बोधित

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो फारूक अली ने नये शिक्षकों से वेबिनार के माध्यम से महत्त्वपूर्ण जानकारी साझा की.

विवि के पीआरओ डॉ हरिश्चंद्र ने बताया कि कुलपति ने इस दौरान कहा कि यदि आप विश्वविद्यालय के कार्य से कहीं जाते हैं तो उसमें कार्य अवकाश मिलता है. सभी शिक्षक की 24 घंटे ड्यूटी होती है. किसी भी समय किसी को विश्वविद्यालय बुलाया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि सर्विस कोड कहता है कि आप अपने उच्च या वरीयतम की अवहेलना नहीं कर सकते हैं. 

इस अवसर पर कुलपति ने गुरु की महत्ता को बताया. उन्होंने कहा कि जब मेरे पढ़ाये हुए आइएएस,आइपीएस अधिकारियों के द्वारा पैर छूकर जब मेराअभिवादन किया जाता है तो उस समय के सुख का कोई वर्णन नहीं किया जा सकता है.

संचालन प्रो हरिश्चंद्र ने किया. प्रभारी कुलसचिव डाआर पी श्रीवास्तव, डा सरफराज ने अपनी बातें रखी.

Exit mobile version