Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण की बहू ने जिले का नाम किया रौशन

Chhapra: यूजीसी द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित नेट परीक्षा 2019 में सारण की बहू सफलता पाकर जिले का नाम रोशन किया है. शहर के रामजयपाल महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉक्टर राम प्रसाद यादव की बहू निधि यादव ने सफलता हासिल की.

निधि की शिक्षा दीक्षा मेरठ चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से हुई है. साथ ही उन्होंने वाणिज्य संकाय की पढ़ाई पूरी करने के साथ नेट जैसे प्रतिष्ठित परीक्षा पास की. वहीं निधि ने इस सफलता को लेकर अपने पति व्योमकेश किशोर तथा सास ससुर के साथ उनके पिता राकेश यादव को इस परीक्षा का श्रेय दिया है.

निधि ने कहा कि पिता और सास ससुर की प्रेरणा से ही परीक्षा सफल हुई. जहां ससुर का महाविद्यालय में शिक्षा देना तथा उससे मिलने वाली प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए मुकाम को हासिल की. वहीं उन्होंने इस सफलता के बाद पी.एच.डी कर महाविद्यालयों में शिक्षा के क्षेत्र मे सेवा का मुहिम बनाया है जबकि इस सफलता के बाद पूर्व प्राचार्य डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह, प्रचार्य डॉक्टर कपिल देव सिंह, डॉक्टर शकील अहमद आता, डॉक्टर इरफान अली, डॉ नागेंद्र शर्मा, डॉ राजू प्रसाद ने सफलता को लेकर बधाईयां दी तथा भविष्य की कामना की.

A valid URL was not provided.
Exit mobile version