Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

यू डायस को भरने के लिए दिया गया प्रशिक्षण

छपरा: स्थानीय जिला स्कूल सभागार में विद्यालयों में भरे जाने वाले यू डायस प्रपत्र को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और उच्च विद्यालय के प्राचार्य शामिल थे. 

प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान धनंजय पासवान ने यू डायस प्रपत्र को भरने में बरती जाने वाली सावधानियों को बताया. उन्होंने कहा कि यू डायस प्रपत्र विद्यालय का एक अभिन्न अभिलेख है. जिसके द्वारा विद्यालय की सभी जानकारियां प्राप्त की जा सकती है. इसलिए इस प्रपत्र को सही सही को भरना जरुरी है.

उच्च विद्यालय के प्राचार्य की बैठक 30 सितम्बर को
जिले के सभी उच्च विद्यालयों के प्राचार्य की बैठक 30 सितम्बर को आयोजित की जाएगी. जिला स्कूल सभागार में आयोजित इस बैठक में विद्यालय में बनाये जा रहे आधार कार्ड की समीक्षा की जाएगी.

Exit mobile version