Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सेंट जोसेफ के तीन छात्रों ने सैनिक स्कूल की लिखित परीक्षा में हासिल की सफलता

छपरा: सेंट जोसेफ अकादमी के तीन छात्रों ने सैनिक स्कूल में नामाकन के लिए लिखित परीक्षा में कामयाबी हासिल कर स्कूल का नाम रौशन किया है. इन सफल छात्रों में पियूष कुमार और शाश्वत राज ने सैनिक स्कूल के छठी कक्षा में नामांकन के लिए सफलता अर्जित की है. वहीं आसिफ आलम ने नवीं कक्षा में नामांकन के लिए परीक्षा में क्वालीफाई कर लिया है.

सभी सफल छात्रों को सेंट जोसेफ के निदेशक देव कुमार सिंह व प्रिंसिपल राहुल कुमार ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक देव कुमार सिंह ने कहा कि हमारा विद्यालय न केवल लड़कियों को 50 प्रतिशत अपर नामांकन देकर उन्हें अच्छी शिक्षा के प्रति जागरूक कर रहा बल्कि किसी भी विद्यालय के वर्ग 10 के टॉप 10 छात्रों को ग्यारहवीं और बारहवीं की निःशुल्क शिक्षा प्रदान करेगा.

प्रिंसिपल राहुल कुमार ने कहा कि हमारे प्रयास अब रंग लाने लगे हैं. बच्चों को सफलता के लिए समय का सही सदुपयोग करना होगा और यही सफलता का मूल मंत्र है.

 

Exit mobile version