छपरा: विगत 1 सितम्बर से शुरू हुए प्रारंभिक स्कूल के प्रधानाध्यापकों की तीन दिवसीय ‘मूल्यांकन हस्तक कार्यशाला’ का समापन शनिवार को आजाद चंद्रशेखर मध्य विद्यालय, छोटा तेलपा में सम्पन हुआ. इस कार्यशाला के समापन सत्र को संबोधित करते हुए नगर के बीईओ योगेन्द्र राम ने कार्यशाला में उपस्थित प्रधानाध्यापकों को मूल्यांकन सम्बंधित निर्देश देते हुए उनका मार्गदर्शन किया.
विदित हो कि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डी.एस. गंगवार द्वारा निर्देशित मूल्यांकन हस्तक कार्यशाला का आयोजन बिहार के सभी जिलों में किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 1 सितम्बर से छपरा के नगर एवं सदर के प्रधानाध्यापकों के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.
इस मूल्यांकन कार्यशाला में सभी प्रधानाध्यापकों को स्कूल के बच्चों का मूल्यांकन कब, क्यों और कैसे करें इस पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई. साथ ही बच्चों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का प्रसार करने की ट्रेनिंग दी गई. ट्रेनिंग के दौरान प्रधानाध्यापकों को समय पर मूल्यांकन करने तथा उसे बीआरसी में हर 6 महीने पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया. कार्यशाला में ट्रेनर के रूप में संकुल समन्वयक भगवान राम, सुनील कुमार पाण्डेय तथा शाहजाद आलम सम्मिलित हुए.