शिक्षक समय पर अपनी एकजुटता का करें प्रदर्शन : डॉ चंद्रमा सिंह

शिक्षक समय पर अपनी एकजुटता का करें प्रदर्शन : डॉ चंद्रमा सिंह

Chhapra: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्यासी पूर्व विधान पार्षद डॉ चंद्रमा सिंह ने कहा कि राज्य के शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर जिस चट्टानी एकता का परिचय दिया है उससे शिक्षकों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है. हालांकि शिक्षकों की हड़ताल को कामयाबी नही मिली यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

डॉ सिंह ने कहा कि शिक्षक न्यायसंगत मांगो को लेकर मजबूती से अपनी लड़ाई को लड़ा. हड़ताल का परिणाम निराशाजनक हुआ जिससे शिक्षकों का दुखी होना स्वाभाविक है. लेकिन यह समय दुखी होने का नही, भविष्य की नई चुनौती से सीख लेने की है.

इसे भी पढ़े: CBSE ने 12th की बची हुई परीक्षाओं के तारीखों का किया ऐलान, सैनिटाइजर लेकर परीक्षा देने जाएंगे बच्चे

उनका कहना है कि समय परिवर्तनशील है, भविष्य जीवन सवारने के लिए मौक़ा अवश्य देगी. जिसकी जरूरत माध्यमिक, प्राथमिक एवं अनुदानित कोटि के शिक्षकों के लिए होगी.

उन्होंने शिक्षकों से एकजुट रहने और समय के अनुसार अपनी एकजुटता का परिचय देने का आह्वान किया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें