Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

शिक्षक संघो ने की मंत्री के बयान की निंदा

छपरा: सूबे के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी द्वारा शिक्षकों पर दिये गए बयान के बाद से शिक्षको का आक्रोश बढ़ने लगा है. नियोजित शिक्षकों को बोझ कहने के बयान के बाद सभी शिक्षक संघों ने इसकी कड़ी निंदा की है साथ ही शिक्षा मंत्री को तुरंत अपना बयान वापस लेने की मांग की है.
जिले में सारण जिला परिवर्तनकारी शिक्षक संघ और नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष क्रमशः समरेंद्र बहादुर सिंह और राकेश कुमार सिंह ने बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है.

समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि शिक्षा मंत्री द्वारा शिक्षकों के प्रति इस तरह का बयान देना अशोभनीय है. स्कूलों में किताब नही है. तीन माह से बिना किताब के बच्चें स्कूल में पढ़ रहे है. इंटर की परीक्षा में भी विभागीय पोल खुल गयी है लेकिन शिक्षा मंत्री अपना ठीकरा शिक्षकों के मांथे पर फोड़ना चाह रहे है और अनाब सनाब बयान दे रहे है.

Exit mobile version