Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नियोजित शिक्षकों को जनवरी के अंत तक मिलेगा वेतन

Patna: सूबे के नियोजित शिक्षकों को जनवरी के अंत तक वेतन मिलेगा. नियोजित शिक्षकों को जनवरी महीने के अंत तक पांच महीने का वेतन मिलेगा. इसके लिए केंद्र सरकार ने 684 करोड़ और राज्‍य सरकार ने 26 सौ करोड़ रूपये जारी किये हैं.

सूबे के पौने तीन लाख नियोजित शिक्षकों के लिए जनवरी महीने के अंत तक पांच महीने का वेतन जारी होगा. केंद्र सरकार ने बिहार सरकार को सर्वशिक्षा अभियान मद की दूसरी किस्त भेज दी है. वेतन के लिए 684 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं.

इससे पौने तीन लाख नियोजित शिक्षकों के वेतन का भुगतान केंद्र सरकार से प्रत्येक वर्ष सर्वशिक्षा अभियान मद में मिलने वाली राशि और राज्यांश की राशि से होता है. चालू वित्तीय वर्ष के लिए केंद्र सरकार ने सर्वशिक्षा अभियान मद का कुल बजट दस हजार पांच सौ करोड़ निर्धारित किया था. केंद्र सरकार से अब तक महज 1749 करोड़ रुपये ही प्राप्त हुए हैं.

Exit mobile version