आपदा की घड़ी में शिक्षकों के साथ अमानवीय व्यवहार कर रही है राज्य सरकार: विश्वजीत चन्देल

आपदा की घड़ी में शिक्षकों के साथ अमानवीय व्यवहार कर रही है राज्य सरकार: विश्वजीत चन्देल

Chhapra: शिक्षक नेता विश्वजीत सिंह चन्देल ने कहा कि कोरोना वायरस की आपदा से पूरा देश त्राहिमाम कर रहा है. सरकारें आपदा की इस विकट घड़ी में जरूरतमंदों के लिए विशेष पैकेज का एलान कर रही हैं. खुद बिहार सरकार ने बीपीएल कार्डधारकों को मुफ्त राशन देने का एलान किया है. वहीं डॉक्टरों समेत तमाम स्वास्थ्यकर्मियों को बोनस भी दिया है.

इसे भी पढ़ें: सिर्फ़, इन नियमित और नियोजित शिक्षकों को मिलेगा फरवरी के वेतन, अपर मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश

 

जबकि इन सबके बीच बिहार सरकार ने सूबे के लगभग चार लाख हड़ताली नियोजित शिक्षकों और लगभग 40 हजार माध्यमिक शिक्षकों को कार्यअवधि वेतन भी देना जरूरी नहीं समझा. इसके लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का दरवाजा खटखटाया जाएगा.

उन्होंने बिहार सरकार से फरवरी माह कार्यावधि का वेतन देने की अपील की. साथ ही कहा कि वेतन नहीं मिलने पर नियोजित शिक्षकों का मामला राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के समक्ष ले जाऊंगा.

इसे भी पढ़ें:दूसरे प्रदेशों से लौटने वालों के लिए रहने, खाने की है पूर्ण व्यवस्था : जिलाधिकारी

सरकार देश में आयी आपदा की इस घड़ी में शिक्षकों के साथ अमानवीय और असंवैधानिक व्यवहार कर रही है. सरकार ने केवल जनवरी माह की पेमेंट देने की बात कही है. फरवरी माह का वेतन जिसमें शिक्षकों ने कार्य 25 फरवरी तक किया है. उसका वेतन देने में क्यों हिचक रही है? सरकार को तुरंत फरवरी माह का वेतन करने का आदेश देना चाहिए.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें