छपरा: शिक्षकों के वेतन मद में राशि डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान द्वारा हस्तगत कर दी गयी है. मंगलवार को डीपीओ धनंजय पासवान द्वारा नियोजित शिक्षकों के वेतन मद में करीब 20 करोड़ 13 लाख 74 हजार की राशि हस्तगत की गयी है. जिससे की शिक्षकों के वेतन का भुगतान किया जा सकें.
वही शिक्षकों के ससमय वेतन भुगतान को लेकर दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए डीपीओ स्थापना दिलीप कुमार सिंह ने बिहार परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर के आग्रह पर जल्द से जल्द अनुपस्थिति विवरणी कार्यालय में जमा करने को कहा है. जिससे की शिक्षकों के वेतन का भुगतान किया जा सके.
उधर समरेंद्र बहादुर ने भी सभी वेतन संदेहवाहक से आग्रह किया है कि वे जल्द से जल्द शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी जिला कार्यालय को सुपुर्द करें की वेतन का भुगतान दीपावली और छठ के पहले किया जा सकें.