Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

आमरण अनशन पर बारिश में भी डटें रहे शिक्षक

छपरा: प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ के 11 शिक्षक तीसरे दिन भी आमरण अनशन पर डटे रहे. करीब 12 घंटे तक हुई बारिश भी शिक्षकों के दृढ़ निश्चय को डगमगा नहीं पाई. हालांकि 48 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई भी पदाधिकारी अबतक अनशनकारी शिक्षकों से मिलने नहीं पहुंचे.

जबकि शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी जिले में मौजूद हैं. वही अनशनकारी शिक्षको से मिलने रविवार को जिला परिषद अध्यक्षा मीणा अरुण पहुंची. जहां आमरण अनशन कर रहे शिक्षको से उनका हाल जाना. इस दौरान मीणा अरुण ने दूरभाष पर जिला शिक्षा पदाधिकारी से शिक्षकों की समस्या पर वार्ता के बारे में पूछा गया तो जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मिलने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उनकी जान को खतरा है. वही शिक्षक अपनी सात सूत्री मांगो पर अभी भी डटे हुए हैं.

 

Exit mobile version