Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

शिक्षकों की समस्या को लेकर शिक्षक संघ ने की डीईओ से मुलाकात

छपरा: नियोजित शिक्षकों की समस्याओं को लेकर गुरुवार को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से वार्ता करते हुए मांग पत्र सौंपा.

घंटो चली इस वार्ता में शिक्षकों की समस्याओं से जिला शिक्षा पदाधिकारी को अवगत कराया गया. समस्याओं को सुनने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी चन्द्र किशोर यादव ने शिक्षक की समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करने का आश्वासन दिया.

वार्ता के उपरांत शिक्षक नेता समरेन्द्र बहादुर ने छपरा टुडे को बताया कि नियोजित शिक्षकों के स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति को लेकर शिक्षक नियोजन नियमवाली 2012 के निर्देशों के अनुरूप सभी नियोजन इकाई एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी 15 दिनों के अन्दर 30 जून 2016 तक स्नातक योग्यताधारी प्रशिक्षित शिक्षको की वरीयता सूची कला एवं विज्ञानं संकाय का अलग अलग तैयार करने का पत्र जारी करने, नियोजित शिक्षकों के एसीपी लाभ के लिए प्राथमिक शिक्षा के निदेशक से मार्गदर्शन लेने, प्रशिक्षित शिक्षको के बकाया वेतन भुगतान के लिए पत्र जारी करने, IGNOU और अन्य संस्थानों से प्रशिक्षण प्राप्त छूटे हुए शिक्षकों को संवर्धन कोर्स के लिए डी पी ओ को पत्र लिखने, वर्ष 2011 के बाद 123 UMS में केवल नियोजित शिक्षकों स्नातक ग्रेड एवं प्रधानाध्यापक के पद पर पदस्थापना को लेकर डीपीओ स्थापना से विमर्श करने, अप्रशिक्षित शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए SCERT को सूची भेजने के साथ नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान संदेशवाहक के प्रतिनियुक्ति करने के लिए डीपीओ स्थापना से वार्ता कर अग्रेतर करवाई की सहमती बनी हैं.

Exit mobile version