Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जलालपुर में शिक्षक दिवस की रही धूम

जलालपुर: प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों,शिक्षण संस्थानो में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया मे छात्रों ने विद्यालय के वर्ग कक्ष को खूबसूरत खूबसूरत ढंग से सजा रखा था. शिक्षको ने केक काटी और बच्चों को मिठाइयां खिलाई. प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पांडेय ने बच्चों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक, छात्र को स्नेह व प्रेरणा देते हैं. वहीं छात्र शिक्षकों को सम्मान. विद्या पाने के लिए शिक्षकों का सम्मान जरूरी है. उन्होंने कहा कि डा राधाकृष्णन का कहना था कि शिक्षक वह है जो बच्चो को आनेवाली चुनौतियों के लिए तैयार करे न कि बच्चों के दिमाग मे तथ्यों को जबरन ठूसे. शिक्षक विद्या के साथ संस्कार भी भरने का कार्य करते हैं. मौके पर धीरज तिवारी, अविनाश तिवारी, विजय साह, सुधा देवी, चन्द्रशेखर पा़ंडेय भी थे. वहीं मवि संवरी मठ, उ म वि जलालपुर, म वि सम्होता, पब्लिक स्कूल घोघवलिया म वि कोपा, उ म वि देवरिया, योगी बाबा क्विज क्लब देवरिया में भी शिक्षक दिवस की धूम रही.

Exit mobile version