Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

25 नवंबर को धरना देगा शिक्षक संघ

Chhapra:  बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा आगामी 25 नवंबर को धरना प्रदर्शन किया जाएगा.समान कार्य समान वेतन को लेकर किए जा रहे इस धरना प्रदर्शन के बारे में प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि न्यायालय के निर्णय के बाद राज्य सरकार नियोजित शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन नहीं दे रही है.

जिसके लिए बिहार राजकीयकृत प्रारंभिक प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा आंदोलन चलाया जाएगा. आगामी 25 नवंबर को अपनी मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार हठ छोड़कर उच्च न्यायालय के फैसले को लागू करें.

वही सचिव मंजीत कुमार तिवारी ने कहा कि सरकार शिक्षा को बेहतर बनाने के बारे में नहीं सोच रही बल्कि एक सोची समझी रणनीति के तहत शिक्षकों को परेशान कर रही है. शिक्षकों को शिक्षण कार्य के अलावे अन्य कार्यों में लगाना उनका शोषण है.

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष उदयशंकर गुड्डू सुनील तिवारी अरविंद कुमार सिंह सहित कई शिक्षक मौजूद थे.

Exit mobile version