Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जल्द होगी शिक्षकों की नियुक्ति, नियोजन शिड्यूल तैयार

पटना: पंचायत चुनाव के समाप्त होते ही टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के सरकारी हाई स्कूल एवं प्लस टू विद्यालयों में नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन सम्बंधित शिड्यूल तैयार कर लिया है. इसके अनुमोदन के लिए शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के पास भेजा गया है. उनकी स्वीकृति मिलने के बाद 10 जून से नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

नियोजन में सामान्य शिक्षकों के साथ संगीत और कंप्यूटर शिक्षकों की भी नियुक्ति होगी. नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) ने बिहार सरकार को निर्देशित किया है कि संगीत और कंप्यूटर शिक्षकों के नियोजन में बीएड की डिग्री जरूरी नहीं है दोनों विषयों के मान्य डिग्री पर भी शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी.

Exit mobile version