Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

व्यवस्था सुधारने की पहल कर रहे शिक्षक को अंजाम भुगतने की मिली धमकी

दिघवारा: स्थानीय प्रखण्ड के शीतलपुर में अवस्थित जनक ईश्वर उच्च विद्यालय के शिक्षक के विद्यालय में विधि व्यवस्था एवं रूटीन सुधारना शिक्षक को अब महंगा पड़ने लगा है. विद्यालय में सुधार होने के बजाय अपराधी शिक्षक को ही सुधारने की बात करने लगे है. प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति विद्यालय के अन्य व्यवस्थाओं के सुधार हेतु विद्यालय के वरीय शिक्षक अजय कुमार आंसू ने पहल करते हुए विद्यालय में छात्रों की दुबारा उपस्थिति बनवानी शुरू की। छात्रों को शाम 4 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश दिया.

कुछ दिनों तक तो यह व्यवस्था सुचारू रूप से चली. वही लगभग 10 दिनों से यह व्यवस्था शिक्षक अजय के लिये परेशानी का सबब बन गया है. इस परेशानी का मुख्य कारण शिक्षक के पर्सनल मोबाइल नम्बर पर फोन कर धमकी बताया जा रहा है. शिक्षक के अनुसार उन्हें लगभग 1 सप्ताह से उनके दो नम्बरो पर लगतार धमकी दी जा रही है. इस संदर्भ में पूछे जाने पर विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य पूनम कुमारी ने बताया कि शिक्षक को लगातार धमकी दी जा रही है जिसके चलते विद्यालय के सभी शिक्षकों में भय का माहौल है.

पीड़ित शिक्षक ने दिघवारा थाना को लिखित आवेदन देकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है. वही इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर आवेदन प्राप्त हुई जांच कर उचित कानूनी करवाई की जाएगी.

Exit mobile version