Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मैट्रिक के रिजल्ट के लिए साइबर कैफे में खास तैयारी, परिणाम जानने के लिए उतावले हो रहे परीक्षार्थी

छपरा: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम को लेकर परिक्षार्थियों में बेचैनी बढ़ गई है.रिजल्ट दोपहर 3 बजे प्रकाशित किया जाना है पर शहर के विभिन्न साइबर कैफे में रिजल्ट जानने के लिए परीक्षार्थी अभी से ही आने लगे हैं.

प्रकाशित परिणाम को दिखाने के लिए विभिन्न साइबर कैफे के संचालकों ने भी खास तैयारी कर रखी है.नियत समय पर इंटरनेट सुविधाओं में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आये इसके लिए हाई स्पीड इण्टरनेट एवं अतिरिक्त सिस्टम भी लगाए गए हैं.

विदित हो कि मैट्रिक परीक्षा परिणाम को रविवार दोपहर 3 बजे सूबे के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी द्वारा जारी किया जाएगा.परिणाम आप biharboardac.in पर देख सकते हैं.

Exit mobile version