Chhapra: दून सेंट्रल स्कूल के 41 विद्यार्थियों ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 में 225 या उससे अधिक अंक प्राप्त किए।
छपरा शहर के प्रतिष्ठित दून सेंट्रल स्कूल के 41 विद्यार्थियों ने अपने प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 में कुल 300 अंक में 225 या उससे अधिक अंक हासिल किए।
जिसमे सर्वप्रथम राजवीर कुमार सिंह 291 अंक प्राप्त किया। इस अभूतपूर्व एवं शानदार सफलता के अवसर पर स्थानीय रामकृष्ण मिशन आश्रम में स्वामी अतिदेवानन्द जी महाराज के द्वारा टॉपर छात्र को सम्मानित किया गया।
स्वामी जी ने इस सफलता पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि दून सेन्ट्रल स्कूल के अथक प्रयासों का सुफल इस परिणाम में परिलक्षित हो रहा है। उन्होंने इन सफल बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
निदेशक संतोष कुमार मिश्रा के द्वारा नामांकन से सम्बन्धित पूर्ण जानकारी देते हुए बताया गया कि सभी विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन तीन जून तक sainikschoolecounselling पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। उसके बाद सोसाइटी के द्वारा पोर्टल पर 8 चरणों में ई काउंसिलिंग के माध्यम से स्कूल चयन किया जाएगा। जिन बच्चों को चयनित विद्यालय की सूची में नामांकन लेना होगा तो पोर्टल पर स्वीकार (ACCEPT) कर आगे कि प्रक्रिया जैसे मेडिकल, दस्तावेज तैयार कर नामांकन की पार्क्रिया पूर्ण करना होता है। जिन बच्चों का चयनित सूची में नाम अंकित है ओर नामांकन नहीं लेना है तो पोर्टल पर पुनः विचार कर आगे की काउंसलिंग का प्रतीक्षा करना पड़ेगा।
उन्होंने Cutt Off के बारे मे बताया कि सैनिक स्कूल के लिए 240 अंक से अधिक तथा न्यू सैनिक स्कूल के लिए 225 अंक से अधिक प्राप्त करने वाले छात्रों के चयन की संभावना है।
निदेशक ने बताया कि इसके अलावा दो छात्रों ने राम कृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर में एवं 15 विद्यार्थियों ने गुरुकुल कुरुक्षेत्र हरियाणा में सफलता प्राप्त की है।
इस अवसर पर निदेशक संतोष कुमार मिश्रा, प्राचार्य श्रीकांत सिंह एवं प्रबंधक जय प्रकाश सिंह उपस्थित थे।