Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कार्यशाला में छपरा के युवाओं ने फोटोग्राफी के सीखे गुर

Chhapra: मयूर कला केंद्र द्वारा शनिवार को शहर के चंद्रावती ऑडिटोरियम में एकदिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में दिल्ली से आए मशहूर फोटोग्राफर शक्ति डास ने युवाओं को फोटोग्राफी के बेसिक गुर सिखाए. कार्यशाला में जिले भर के स्कूलों व अन्य संस्थानों से 50 युवाओं ने हिस्सा लिया.

शक्ति डॉस ने कार्यशाला में पहुंचे युवाओं को मोबाइल फोटोग्राफी के साथ कैमरा फोटोग्राफी से जुड़े टिप्स भी बताएं तथा विभिन्न तरह की फोटोग्राफी से जुड़े कई पहलुओं पर भी चर्चा की. साथ ही साथ उन्होंने क्रिएटिव फिटोग्राफी से जुड़ी कई बातें भी बतायी. जिसके बाद छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने युवाओं कों सर्टिफिकेट भी प्रदान किया.

इस अवसर पर उपस्थित कलाकार एवं मयूर कला केंद्र के संस्थापक पशुपतिनाथ अरुण और अंतर्राष्ट्रीय कलाकार मेहदी शॉ ने भी युवाओं को फोटोग्राफी से जुड़े कई अहम जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फ़ोटो खींचना भी एक कला है. इसके लिए पैशन ज़रूरी होता है.

 

Exit mobile version