Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

AISF सारण के छात्रों ने कुलपति का फूंका पुतला

Chhapra: ऑल इन्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) सारण जिला परिषद् के छात्रों ने जेपीयू कुलपति हरिकेश सिंह का पुतला फूंका. जिला अध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक आराजकता, भ्रष्टाचार, पीजी प्रथम सेमेस्टर एवं स्नातक पार्ट-2 के परीक्षाफल में भारी गड़बड़ी, पीजी नामांकन में दुगनी फीस वृद्धि, स्नातक उतीॅन पंजीयन से वंचित छात्रों के साथ अन्याय ,विवि छात्रों का आर्थिक व मानसिक शोषण के खिलाफ जेपीयू कुलपति हरिकेश सिंह का पुतला फूंका गया है.

इससे पहले संगठन के नगर सचिव सत्यप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में नगरपालिका मैदान से दर्ज़नों छात्रों का एक जत्था जेपी विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निकला जो थाना चौक होते हुए नगरपालिका चौक पहूंचा जहां जेपीयू कुलपति का पुतला फूंका गया. जिसके बाद छात्रों ने वहीं एक सभा आयोजित किया.

सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव राहुल कुमार यादव ने कहा कि जेपी विवि कुलपति के तानाशाही रवैये के कारण सारण प्रमंडल के लाखों छात्रों का भविष्य दांव पर है, जेपी विवि के लगभग सभी कालेजों में सही ढंग से 100 दिन भी क्लास नहीं चलता, फीर परीक्षा में कराई के नाम पर सैकड़ों छात्रों को बेवजह निष्कासित कर दिया जाता है. हमारा संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा, इसके खिलाफ संगठन चरणबद्ध आंदोलन करेगा.

पुतला दहन में मुख्य रूप से राज्य परिषद् सदस्य विनय कुमार गिरि, अभिमन्यु पटेल, निखिल सिंह, रितिक सिंह, बिट्टू कुमार, उदभव कुमार, मनिष कुमार, मीठ्ठू सिंह, अंकित कुमार, विकास यादव, सोनू कुमार आदि मौजूद थे.

Exit mobile version