Positive News: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में नामांकन के प्रति छात्रों का बढ़ा रुझान, 44 हजार से ज्यादा हुए आवेदन

Positive News: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में नामांकन के प्रति छात्रों का बढ़ा रुझान, 44 हजार से ज्यादा हुए आवेदन

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में नामांकन के प्रति छात्रों का रुझान बढ़ा है।  विश्वविद्यालय द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार इस बार स्नातक सीबीसीएस प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-29 में नामांकन हेतु 44 हजार से ज्यादा छात्र छात्राओं ने आवेदन किया है।

पहले स्नातक में नामांकन हेतु जहां बीस-बाइस हजार छात्र छात्रा आवेदन करते थे, वहीं इस बार यह संख्या 44 हजार पार कर गई है।

पहली मेधा सूची 23 जून 2025 को होगी जारी

इस बीच सीबीसीएस स्नातक सत्र 2025-29 प्रथम वर्ष में नामांकन हेतु पहली मेधा सूची 23 जून 2025 को जारी की जाएगी। आवेदन करने वाले लगभग 25 हजार छात्र छात्रा इस सूची में हैं। सूची जारी हो जाने के बाद नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।

कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई जी की अध्यक्षता में संपन्न विश्वविद्यालय नामांकन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में अध्यक्ष, छात्र कल्याण प्रो राणा विक्रम सिंह, कुलसचिव प्रो नारायण दास, समाज विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार, इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो सुधीर कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ किरण कुमारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

कुलपति के सकारात्मक पहल से बदल रही सूरत 

कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई के पदभार ग्रहण करने के बाद से विश्वविद्यालय में नामांकन की इच्छा रखने वाले छात्र छात्राओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। विश्वविद्यालय में गुणात्मक विकास के लिए लगातार प्रयास से सफलता मिल रही है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें