Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिना पैन व आधार कार्ड के भी मिलेगा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड

पटना: शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित बैठक में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ के लिए आधार व पैन कार्ड की बाध्यता को खत्म करने का फैसला लिया गया. अब बिना आधार व पैन कार्ड के ही 12वीं के छात्र-छात्राएं स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ ले सकेंगे.

इस बैठक में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के आठ पन्नों के आवेदन पत्र को भी घटाकर तीन पन्ने करने को लेकर सहमति बनी. बैठक में यह भी सहमति बनी के स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को अधिक से अधिक प्रचारित किया जाये. बैठक में 34 कोर्स पर भी चर्चा की गयी, जिसे मंजूरी दी गयी है.

Exit mobile version