Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सीवान के ‘शिखर प्वाइंट’ के छात्रों ने लहराया परचम

सीवान(नवीन सिंह परमार): शहर के शिखर प्वाइंट के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर परचम लहराया है. शिखर पॉइंट के पहले बैच ने इस बार JEE-MAIN, BCECE और इंटर साइंस की परीक्षा सफलता हासिल की है.

इस बार JEE-MAIN में संस्थान के 11 में से 07 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की वही BCECE की परीक्षा में 11 में 09 परीक्षार्थियों ने सफलता के झंडे गाङ दिए है.  

शिखर प्वाइंट व उनके निदेशक विपिन कुमार का कारंवा यही नहीं रूका बल्कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा संचालित इंटर साइंस के परीक्षा में इस बार इस संस्थान के कुल 31 परीक्षार्थियों ने भाग लिया जिनमें 28 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी व 03 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण होकर एक शानदार रिकॉर्ड स्थापित कर दिया. शिखर प्वाइंट की छात्रा शिल्पी कुमारी ने इंटर साइंस में 79.6 % अंक लाकर सीवान जिले की टॉपर बन गई है .

{साभार: DNMS, सीवान}

Exit mobile version