Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

SFI ने आक्रोश मार्च निकालकर गृहमंत्री का फूंका पुतला

Chhapra: भारत का छात्र फेडरेशन के तत्वाधान मे राजेंद्र कॉलेज के मेन गेट पर गृह मंत्री का पुतला फूंका गया. छात्रों ने कहा कि जेएनयू के आंदोलनकारी छात्रों पर सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा किये गये बर्बर लाठी चार्ज के खिलाफ भारत सरकार के गृहमंत्री अमित साह का पुतला दहन किया गया है.

ज्ञातव्य है कि पिछले कई दिनो से जेएनयू समेत देश के कई विश्वविद्यालयों मे फी वृद्धि, नई हास्टल मैन्युअल, नई संघी शिक्षा नीति, शिक्षा के नीजीकरण, साम्प्रदायिकरत और व्यवसायिकरण के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन जारी है. लेकिन इन मांगो एव जेएनयू के फी मे हुई बेतहासा वृद्धि वापस लेने की मांग को लेकर जब जेएनयू के छात्र पार्लियामेंट मार्च करने पहुंचे तो केन्द्र सरकार छात्रों के आंदोलन से बौखलाहट मे आकर अपने इशारे पर पुलिस द्वारा छात्रों पर आंदोलन को दबाने की नापाक नियत लाठी चार्ज कराई.

उन्होंने कहा कि जिसमे दर्जनों छात्रों को गंभीर चोटे आई है एवं हास्पीटल मे भर्ती है. कालेज कैम्पस मे छात्रों को सम्बोधित करते हुए राज्याध्यक्ष शैलेन्द्र यादव ने कहा कि सरकार सरकार दमन के बल पर छात्र आंदोलन को कुचलकर जेएनयू को बंद करने एवं संघी शिक्षा नीति को लागू करने तथा गरीबों को शिक्षा से दूर करने की षड्यंत्र कर रही है. जिसे एसएफआई वर्दास्त नही करेगी तथा लाठी डण्डा एवं गोली खाकर भी एसएफआई के सिपाही शिक्षा एव रोजगार के लडाई की पताका थामे रहेंगे.

सद्दाब मजहरी ने लाठी चार्ज की नींदा करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर सरकार से कार्रवाई की मांग किया. आक्रोश मार्च सह पुतला दहन मे मुख्य रुप से सरताज खान, जितेन्द्र कुमार, शाहबाज मजहरी, रजनीश कुमार यादव, अनुराग, रौशन पाण्डेय, आजय कुमार, इमरान खान, निक्की अहमद आदि शामिल थे.

Exit mobile version