SFI: 13 सदस्यीय कमिटी का हुआ गठन, सौरभ बने अध्यक्ष पंकज बने सचिव

SFI: 13 सदस्यीय कमिटी का हुआ गठन, सौरभ बने अध्यक्ष पंकज बने सचिव

Chhapra: एसएफआई राजेंद्र कालेज युनिट कान्फ्रेंस सरताज खान की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई. सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव ने कहा कि राजेंद्र कालेज प्रमण्डल का प्रीमियर कॉलेज तो है लेकिन विद्यार्थी यहां अपनी मूलभूत सुविधाएं जैसे- शौचालय, पेयजल, फैन, साईकिल स्टैंड, छात्रावास, प्रयोगशाला आदि के लिए मोहताज है.

उन्होने कहा कि मूलभूत सुविधाओं के अभाव की वजह से छात्र -छात्राए कॉलेज आने से कतरा रहे है. जिस वजह से महाविद्यालय और विश्वविद्यालय विद्यार्थी विहीन नजर आ रहे है. हमे विद्यार्थियों से तभी मुलाकात होती है. जब नामांकन लिया जाता है या परीक्षा प्रपत्र भरा जाता है. सम्मेलन मे 13 सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया.


कमिटी मे निक्की सुलेमान, प्रफुल कुमार, अभय कुमार, शिवम कुमार, पंकज यादव, सौरभ कुमार, आमित कुमार, अवध कुमार, प्रेम प्रकाश, अभिषेक कुमार, गोलू कुमार, शाहनाज खातून, प्रतिमा कुमारी शामिल है. सर्वसम्मति से अध्यक्ष सौरभ कुमार, सचिव पंकज यादव,
उपाध्यक्ष अमित कुमार, संयुक्त सचिव अजय कुमार, अभय कुमार को चुना गया.

सम्मेलन मे यह प्रस्ताव पारित किया गया कि राजेंद्र कॉलेज मे विद्यार्थियों के मूलभूत आवश्यकताओं एवं छात्रावास को लेकर संघर्ष छेड़ा जायेगा. सम्मेलन को मुख्य रुप से सद्दाब मजहरी, जितेन्द्र कुमार, नागेन्द्र कुमार आदि ने सम्बोधित किया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें