Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

रूसी क्रांति के 100वीं वर्षगांठ पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

Chhapra: सोवियत समाजवादी क्रांति के 100वीं वर्षगांठ पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर राजनीति शास्त्र विभाग में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ लालबाबू यादव ने की.

उन्होंने कहा कि आज से 100 साल पहले लेनिन के नेतृत्व में समाजवादी क्रांति हुई थी. जो प्रसिद्ध जर्मन दार्शनिक कार्ल मार्क्स के विचारों पर आधारित थी. यही कारण था कि 1917 के बाद समाजवादी विचार धारा को मार्क्सवादी लेनिनवादी कहा जाने लगा.

विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रणजीत कुमार ने कहा कि मार्क्स अपने विचारों के कारण समकालीन समाज में प्रासंगिक बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि 1917 का रूसी सामाजिक क्रांति मार्क्स के विचारों का लेनिन के द्वारा व्यवहारिक प्रयोग था. संगोष्ठी में अर्थशास्त्र के नवनियुक्त प्राध्यापक पीयूष अदानी, डॉ संजय कुमार आदि उपस्थित थे.

Exit mobile version