Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

युवा संसद कार्यक्रम के लिए प्रतिभागियों का हुआ चयन

Chhapra: नेहरू युवा केन्द्र सारण छपरा के कार्यालय में 29 दिसम्बर को मुज़्ज़फरपुर जिले के अंतर्गत वर्चुअल माध्यम से होने वाले जिला युवा संसद कार्यक्रम के लिये प्रतिभागियों का चयन किया गया. चयन के समय प्रतिभागियों के 4 बिंदुओं पर ध्यान दिया गया. जैसे स्पष्ट उच्चारण, आचरण, विचार की स्पष्टता एवं सामग्री ज्ञान.

इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र सारण के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, भारत स्काउट एंड गाइड छपरा के जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक के प्रतिनिधि मृणाल, नेहरू युवा केन्द्र छपरा के पूर्व स्वयंसेवक अमृत कुमार मांझी एवं युवा मंडल के सदस्य राकेश कुमार उपस्थित थे. सभी प्रतिभागियों के रजिस्ट्रेशन फॉर्म, उम्र सत्यापन हेतु दस्तावेज, पता हेतु दस्तावेज एवं एक डेमो वीडियो के आधार पर उन्हें चयनित किया गया.

Exit mobile version