Site icon #ChhapraToday.com | छपरा टुडे डॉट कॉम |

26 मई को आयोजित होने वाली माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) परीक्षा सारण जिला में स्थगित

Chhapra: आगामी 26 मई 2024 को आयोजित होने वाली माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2024 (प्रथम) का परीक्षा सारण जिला में स्थगित किया गया है। 

समिति के विज्ञप्ति सं०-PR 172/2024 के क्रम में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2024 (प्रथम) में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों, सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, बिहार को सूचित किया गया है कि सारण जिला के चारों परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 26.05.2024 को दोनों पालियों में आयोजित होने वाली माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2024 (प्रथम) अपरिहार्य कारणवश स्थगित की गई है।

उक्त परीक्षा के आयोजन की तिथि बाद में प्रकाशित की जायेगी।

Exit mobile version