Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तरीय परीक्षा 23 जुलाई से होगी प्रारंभ

Chhapra: प्रधान सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार पटना से प्राप्त पत्र के आलोक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड द्वारा संचालित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तरीय परीक्षा दिनांक 23.07.2018 से 03.08.2018 तक जिला मुख्यालय छपरा के चयनित 03 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में आयोजित होगी.

प्रथम पाली 10ः00 बजे पूर्वाह्न से 1ः00 बजे अपराह्न तक तथा द्वितीय पाली 2ः00 बजे अपराह्न से 5ः00 बजे संध्या तक का होगा. उन्होंने कहा कि शहर के विशेश्वर सेमिनरी प्लस टू उच्च विधालय, एल.एन.बी प्लस टू उच्च विधालय एवं जिला स्कूल छपरा को केन्द्र बनाया गया है. इस परीक्षा में 1,553 परीक्षार्थी भाग लेंगे.

उन्होंने कहा कि परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण मे संपन्न कराने के उदेष्य एवं विधि-व्वस्था संधारण हेतु पदाधिकारी, दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियां, स्टैटिक दण्डाधिकारी, सषस्त्र पुलिस बल, लाठी बल, महिला सिपाही की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा प्रारंभ होने के दो घंटा पूर्व अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर स्थान ग्रहण कर लेंगे एवं परीक्षा के उपरांत तक उपस्थित रहकर विधि-व्यवस्था को संधारित करेंगे. परीक्षा के सफल संचालन हेतु सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जो दूरभाष संख्या- 06152-242444 पर कार्यरत रहेगा. जिसपर परीक्षा संबंधी सूचना दिया जा सकता है.

जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा केन्द्र के अंदर किसी भी परीक्षार्थी को मोबाईल, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर एवं अन्य किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाने की अनुमति नही होगी. परीक्षा केन्द्र पर सामूहिक नकल पायी जाने की स्थिति में संबंधित केन्द्राधीक्षक और वीक्षक आदि विषेष रुप से जिम्मेवार माने जाएगे. केन्द्राधीक्षक एवं दण्डाधिकारी, पुलिस बल, महिला पदाधिकारी की सहायता से परीक्षार्थियों की जॉच करने के उपरांत ही परीक्षा कक्ष में जाने देंगे. परीक्षा से संबंधित रौल सीट परीक्षा केन्द्र के बाहर भी चिपका देना होगा ताकि परीक्षार्थियों को अपने निर्धारित स्थान पर जानें में सुविधा हो सके.

Exit mobile version