Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बच्चों को घर पर समय दें पैरेंट्स: डॉ राहुल राज

Chhapra: विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी एवं अभिभावक शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें सभी अभिभावक अपने बच्चों के परीक्षा से संबंधित विषयों पर शिक्षकों द्वारा विभिन्न पहलुओं से अवगत हुए एवं अपने बच्चों की पढ़ाई से संबंधित विषय पर शिक्षकों द्वारा जानकारी ली.

सभी अभिभावक बच्चों में विषय प्रोन्नति को लेकर शिक्षकों से प्रत्यक्ष रूप से रूबरू हुए इस मौके पर विद्यालय के निर्देशक डॉक्टर राहुल राज ने कहा कि अपने बच्चों के सर्व मौखिक विकास हेतु शिक्षकों का अभिभावक के साथ प्रत्यक्ष रूप से समायोजन अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने अभिभावकों को इस बैठक के जरिए यह संदेश दिया कि सभी अभिभावक विद्यालय के अतिरिक्त अपने बच्चों पर कम से कम आधे घंटे का समय अवश्य दें तथा नित्य प्रतिदिन उनकी स्कूल डायरी जांच करें एवं विद्यालय द्वारा दिए गए गृह कार्य को पूर्ण कराकर ही भेजें ऐसा करने से ही छात्र-छात्राओं का संपूर्ण विकास संभव है.

अभिभावक का पारस्परिक सकारात्मक सहयोग एवं अटूट विश्वास से ही है जो आज हमारा शिक्षण संस्था मात्र 4 वर्षों में इतनी बड़ी उपलब्धियां हासिल कर पाया है. तथा सभी वर्ग के बच्चे चाहे तो किसी भी क्षेत्र से हो हमारी विद्यालय के माध्यम से वे बेहतर शिक्षण ग्रहण कर अपने लक्ष्य को पूरा करने हेतु अग्रेषित हो रहे हैं.

इस मौके पर वर्ग प्ले से 9 तक के सभी शिक्षकों के साथ-साथ अधिकांश अभिभावक की उपस्थिति देखी गई तथा वे सभी इससे काफी संतुष्ट नजर आए तथा बच्चों के मार्गदर्शन में अपनी अहम भूमिका निभाया. इस बैठक में विद्यालय के संतोष कार्की , गौरव अग्रवाल, पंकज, गुरुम, नीमा समेत सभी अनुभवी शिक्षकों उपस्थित थे.

Exit mobile version