Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

एक अप्रैल से विद्यालय सञ्चालन के समय में हुआ परिवर्तन

छपरा: एक अप्रैल से प्रारंभिक विद्यालयों के सञ्चालन में बदलाव किये गए हैं.समय सारणी में किये गए बदलाव को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी SSA ने पत्र जारी कर दिया है.

शुक्रवार को जारी पत्र के अनुसार सभी हिंदी माध्यम के विद्यालय सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 6: 30 बजे से 12: 30 बजे तक संचालित किए जाएंगे. जिसमे 11:30 पूर्वाहन तक शैक्षणिक कार्य, 11:30 से 12:00 बजे तक MDM कार्य तथा 12:30 तक अभिलेख एवं अन्य कार्य किये जायेंगे.

वही शनिवार को 6:30 से 10:30 तक संचालित किए जाएंगे. जिसमे 10 बजे तक शैक्षणिक तथा 10:30 बजे तक MDM सञ्चालन किया जायेगा.

उधर उर्दू विद्यालयों का संचालन शनिवार से बुधवार 6:30 से 12:30 तक संचालित किये जायेंगे.जिसमे 11:30 तक शैक्षणिक कार्य, 12:00 बजे तक MDM और 12:30 बजे तक अभिलेख का कार्य होगा. वही गुरुवार को 6:30 से 10:30 बजके तक संचालित किए जाएंगे.

Exit mobile version