स्कूलों में रही स्वतंत्रता दिवस की धूम

स्कूलों में रही स्वतंत्रता दिवस की धूम

छपरा: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहर के तमाम स्कूलों में भी देश की आजादी के 70 साल पूरे होने पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ साथ कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए.

गरखा स्थित St josheph Academy में भी तिरंगा फहराया गया. यहां स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर भारत मां का नक्शा बनाया था. जिसके बाद स्कूल के शिक्षकों ने मोटर बाइक पर तिरंगा यात्रा भी निकाली.

वहीं दूसरी तरफ इस अवसर पर शहर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में भी छात्र- छात्राओं ने झंडात्तोलन के बाद कई तरह की सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी. विद्यालय की छात्रा समीक्षा ने छपरा टुडे पर देशभक्ति गीत गाकर कई लोगों का दिल जीत लिया.

वही शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल में भी निदेशक हरेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. जिसके बाद स्कूल में कई कार्यकम भी आयोजित किये गए. होली किड्स स्कूल में निदेशक एसके बर्मन ने ध्वज फहराया.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें