Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नए साल में कैशलेस होगा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर

छपरा: संस्कार के साथ शिक्षा का केंद्र स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नए साल में पूर्ण कैशलेस व्यवस्था की ओर अग्रसर है. नवीन सत्र में विद्यालय शुल्क जमा करने के लिए स्वैप मशीन का प्रयोग कर सकेंगे. उक्त बातें विद्यालय परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह और सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने कही.

प्रधानाचार्य ने कहा कि नवीन सत्र में स्वच्छ, सुंदर एवं शैक्षणिक गुणवक्ता की दृष्टि से उत्कृष्ट बनाने हेतु विद्यालय व्यवस्था कटिबद्ध है. आगामी सत्र में स्मार्ट क्लासेज की संख्या दोगुनी करने एवं 50 कंप्यूटर के साथ अत्याधुनिक ऑडियो विसुअल लैब के निर्माण की योजना है. नामांकन के संबंध में चर्चा करते हुए बताया कि नामांकन हेतु पंजीयन प्रारंभ है और प्रथम मूल्यांकन परीक्षा 22 जनवरी को आयोजित किया गया है.

विद्यालय के प्रधानाचार्य और सचिव ने सभी नगरवासियों को मकर संक्रांति की अग्रिम शुभकामना देते हुए उनके अनवरत सहयोग एवं समर्पण हेतु धन्यवाद् दिया.

Exit mobile version