Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

12 हजार शिक्षक भुखमरी के कागार पर

Chhapra: जिले के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत 12 हजार शिक्षकों की स्थिति भुखमरी के कागार पर पहुंच चुकी है.

विगत चार महीनों से वेतन की बाट जोह रहे 12 हजार शिक्षकों का अब मनोबल भी टूटने लगा है.आलम यह है कि अब दुकानदार भी उधार देने से शिक्षकों को मना कर रहे है.

शनिवार को वेतन की बाट जोह रहे शिक्षकों ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देते हुए मुख्यमंत्री तक इस बात को पहुँचाने का आग्रह किया है.

बिहार परिवर्त्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा दिये आवेदन में कहा गया है कि जिले के 12 हजार शिक्षक विगत चार महीनों से वेतन ना मिलने का दंश झेल रहे है.

वेतन नही मिलने के कारण 12 हजार शिक्षकों के साथ रहने वाले उनके परिवार और आश्रितों की स्थिति भुखमरी के कगार पर पहुंच चुकी है.

उन्होंने आग्रह किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस परेशानी से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द वेतन भुगतान करने की पहल करें.

Exit mobile version