Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सन्त जोसेफ अकादमी में बच्चों ने पेंटिंग व स्लोगन के जरिये बेटी बचाव, बेटी पढ़ाओ का दिया सन्देश

Chhapra: राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सेंट जोसेफ एकेडमी में छात्र-छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लड़की भ्रूण हत्या, बाल विवाह संबंधित चित्र कला, स्लोगन, कविता और भाषण द्वारा लोगों को जागरूक करने हेतु रैली निकाली गयी. छात्राओं ने चित्र के माध्यम से अपनी कला को प्रदर्शित करते हुए बालिका सुरक्षा एवं उसके उत्थान के लिए किए जाने वाले कार्यों का वर्णन किया.

इस अवसर पर संत जोसेफ के निदेशक डॉ देव सिंह ने बताया कि आज लड़कियां अपनी प्रतिभा दुनिया के हर क्षेत्रों में दिखा रहीं हैं. इसलिए अब लड़के और लड़कियों में भेदभाव करने का समय नहीं रहा. जिस प्रकार हम लड़कों को बढ़ावा देते हैं यदि लड़कियों को भी वैसा सुविधा और बढ़ावा मिलने लगे तो वो लड़कों से कहीं अच्छा अपने प्रतिभा को दिखा सकेंगी और यह साबित कर सकेंगी कि हम लड़कों से कहीं कम नहीं है. उन्होंने कहा कि बदलते हुए समय को देखते हुए समाज के हर वर्ग के लोगों को अपनी मानसिकता बदलनी होगी ताकि एक अच्छे समाज का निर्माण हो सके.

Exit mobile version