Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

वेतन नही मिलने से हड़ताल पर गए कर्मचारी, प्राचार्य ने दिया भुगतान का आश्वासन

Chhapra: राजेन्द्र कॉलेज में समंजन और दैनिक वेतन कर्मी 3 महीने से वेतन नही मिलने से हड़ताल पर चले गए है.

कर्मचारी नेता श्रीभगवान राय ने बताया कि विश्वविद्यालय से आतंरिक मद से भुगतान के आदेश के बावजूद महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा उनके वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. होली का पर्व करीब है कर्मचारी परेशान है पर महाविद्यालय प्रशासन इसपर ध्यान नहीं दे रहा है. इस दौरान कर्मचारी नारेबाजी कर वेतन की मांग कर रहे थे.

प्रभारी प्राचार्य डॉ बीपी यादव ने बताया कि इन कर्मियों का हड़ताल नाजायज है. कर्मचारियों के नेताओं को वेतन भुगतान का आश्वासन पूर्व में ही दिया गया था पर फिर भी यह लोग हड़ताल पर चले गए जो उचित नहीं है. उन्होंने बताया कि वेतन का भुगतान महाविद्यालय को अपने आंतरिक श्रोत से करना है. जो फॉर्म आदि भरने से प्राप्त होता है. महाविद्यालय के पास फिलहाल कोष की कमी है जिस कारण भुगतान में समस्या उत्पन्न हो गयी है. उन्होंने अन्य मद से होली के पूर्व भुगतान करने का आश्वासन दिया.

Exit mobile version